अन्य ब्लॉग

इनको कैसे समझाएँ ? ( कामवाली )

       अरे अजनारा तुम कैसे ? कहाँ से आ रही हो ? तुम तो बाहर चली गईं थीं । अरे हाँ ! तुम तो शायद हैदराबाद गई थीं, कब आईं वहाँ से ? क्या हुआ ? सपरिवार लौट आई क्या ? या तुम्हारा घरवाला अभी वहीं है ? क्या हुआ ? इस तरह से चुप क्यों हो ? 

               आज़ तीन साल बाद अजनारा को देखते ही मैंने सवालों की झड़ी लगा दी और वह खामोशी से मेरी बातों को सुनती रही । कहती भी क्या ? वह बेचारी तो अपने पति के साथ न चाहते हुए भी अपने सारे लगे लगाए काम छोड़कर हैदराबाद गयी थी ।मैंने उसे कितना रोका था कि तू इतने छोटे बच्चों को लेकर अजनबी शहर में कैसे रहेगी ? फिर तेरा घरवाला भी कोई ख़ास कमाऊ नहीं है, जो तेरे चार बच्चों को अच्छी परवरिश दे पाएगा, इसके अलावा उसकी रोज़ नशा खोरी की आदतें तुझे कहीं भूखों मरने के लिए न मजबूर कर दें । कुछ तो मैं अजनारा के लिए चिंतित थी,उससे ज़्यादा मैं अपने लिए थी,क्योंकि वह मेरी बारह साल पुरानी कामवाली थी,  जिसके भरोसे मैंने अपने छोटे छोटे बच्चों को पालकर बड़ा किया था, इसके अलावा मेरे हर सुख दुःख में उसने मेरा ऐसे साथ निभाया था, जैसे वह मेरे पिछले जन्म की क़र्ज़दार हो ।हाँ मैंने भी अपनी तरफ़ से उसके लिए, कुछ भी करने में कोई कोर कसर,  कभी भी नहीं छोड़ी, उसे जब भी कोई ज़रूरत पड़ी, मैं हमेशा खड़ी रही । इसलिए मैं तो कल्पना भी नहीं कर सकती थी, कि वह मुझे छोड़कर कहीं और काम के तलाश में जा सकती है । चूँकि सुबह से शाम तक मैं अजनारा- अजनारा करती रहती थी और उसने भी कभी किसी काम के लिए मना नहीं किया, इसलिए मुझे उसके बिना अपने घर का कोई काम होता दिखाई ही नहीं देता था । और मुझे उसकी आदत सी पड़ गई थी ।

                  पर मैं उसे कितना समझा सकती थी ? जब उसका घरवाला उसे नहीं छोड़ रहा था, तो वह रुकती भी तो कैसे ? वह अपना हिसाब कर अपने घरवाले के साथ,ज़्यादा पैसा कमाने हैदराबाद चली गई थी ।आज इतने दिनों बाद अपने दरवाज़े पर रुआंसी सी अजनारा को देख मैं हतप्रभ थी, मेरे कई बार पूँछने के बाद वह रोती हुई बोली कि यहाँ से जाने के बाद , उसके घरवाले ने उसे कभी कोई काम नहीं करने दिया पर उसकी बड़ी बेटी को किसी के घर छोड़ आया और बोला कि अब हमें कभी भी पैसों की कमी नहीं पड़ेगी,मेमसाहब तब से आज तक मैंने बेटी को एकबार भी नहीं देखा, और घरवाला खुद दारू पी कर पड़ा रहता है और जैसे ही नशा उतरता है, फिर कहीं से पैसे लाता है और खा पी के खत्म कर देता है, इतना कहते कहते वह ज़ोर ज़ोर से रोते हुए मेरे पैरों पे गिर पड़ी और गिड़गिड़ाने लगी, मेमसाहब मेरी लड़की को बचा लीजिए ,मेरी लड़की को घरवाले ने बेंच दिया है वो लोग उसको अब हमें नहीं देंगे,घरवाले ने उनसे पैसा ले लिया है, घरवाले ने मुझसे झूठ बुलवाया था कि हम हैदराबाद जा रहे हैं, हम कहीं नहीं गए थे, हम तो यहीं छुप के रह रहे थे । मेमसाहब माफ़ कर दीजिए। वो बराबर रोये जा रही थी, और मैं अचम्भे से उसे देखे और सुने जा रही थी ।

                मुझसे जब नहीं सुना गया तो मैंने उसे चुप कराया और पीने के लिए पानी दिया, अब वह थोड़ी शांत थी, मैंने संयत होकर कहा, कि अब वह मुझसे क्या चाहती है ? उसने कहा कि उसका घरवाला सात दिन से ग़ायब है, मिल नहीं रहा है ।मैं ढूँढ ढूँढ के थक गई हूँ ।पुलिस भी कुछ नहीं बता रही है। मेरा तो सिर चकरा गया कि अब क्या करूँ ?फिर भी मैंने अपने जानने वाले एक पुलिस वाले को फ़ोन किया जो उसी इलाक़े का इंचार्ज था । बाद में पता चला कि उसका पति नशे की हालत में, किसी फूटपाथ पर पड़ा हुआ मिला,उसने इतना नशा कर लिया था कि फिर कभी उठ नहीं पाया, उसकी मौत हो गई ।

आज जब अजनारा पति और बेटी को खोकर, बिल्कुल असहाय, जर्जर, ग़रीबी और भुखमरी के कगार पर पहुँच गई, तब दोबारा मेरे पास आई है । मैं क्या करूँ ? कि उसका थोड़ा सा दर्द कम हो जाय। इसी सोच में डूबी मैं अपने ही कुछ प्रश्नों के उत्तर तलाश रही हूँ  ?

                                                                                                                        **जिज्ञासा सिंह**

19 टिप्‍पणियां:

  1. बेहद मार्मिक,
    समाज की सच्चाई
    गरीब अपनी सोच से भी गरीब होता है
    और वह इस परिवेश में समायोजन नहीं कर पाता।
    लत कुछ कहाँ छोड़ती है लाचारी के सिवाय।
    ऐसी स्त्री को काम की जरूरत है और कुछ समय समय पर अतिरिक्त सहायता।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. रोहितास जी आपने समय देकर कहानी पढ़ी और अपना गहन विचार व्यक्त किया जिसके लिए हृदय से आभार व्यक्त करती हूँ, आपके विचारों से मैं बिल्कुल सहमत हूँ..सादर नमन..।

      हटाएं
  2. आपके प्रश्न और अजनारा से अधिक उसकी बेटी की व्यथा हृदय को भेद गई । बेहद मार्मिक सृजन ।

    जवाब देंहटाएं
  3. आदरणीय मीना जी, इस कहानी का दृष्टांत मुझे मेरे अपने अनुभव से मिला जो बेहद ही मार्मिक और दुखदायी था कामवाली आज भी मेरे पास है इस बात की खुशी है कि वह जीवन जीना सीख गई है..आपका ब्लॉग पर आना हर्ष का विषय है..अपको मेरा नमन..।

    जवाब देंहटाएं
  4. पति की नशे की लत और गरीबी की मार अजनारा सह गई।पर उसकी बेटी कहाँ है कैसी है यह प्रश्न पाठक के मन को व्यथित करके एक नया प्रश्न छोड़ गए, क्या अजनारा को उसकी बेटी मिलेगी?? बेहद मर्मस्पर्शी सृजन।

    जवाब देंहटाएं
  5. बहुत बहुत धन्यवाद आदरणीय अनुराधा जी, मेरे निवेदन को आपने स्वीकार किया जिसके लिए बहुत आभारी हूँ..आशा करती हूँ कि आप जैसी स्थापित लेखिका का स्नेह मिलता रहेगा सादर नमन एवं वंदन..

    जवाब देंहटाएं
  6. आपका बहुत बहुत धन्यवाद आदरणीय उर्मिला जी,..सादर नमन..

    जवाब देंहटाएं
  7. इन संघर्षशीला महिलाओँ की दुखद स्थिति है- पति जोरू पर ही जोर दिखाता है और वह लाचार सी जान कर भी कुछ नहीं कर पाती.न रूढ़ियाँ तोड़ पाती है न न पति को ठीक कर पाती है दोहरी चक्की में पिसती है.इन्हें समझापाना भी बड़ी टेढ़ी खीर है. उनके परिवार में दूसरा कोई दखल दे नहीं सकता .जब हद सेगुज़र जाती हैं तब चेतती हैं.

    जवाब देंहटाएं
  8. आदरणीय दीदी, सादर प्रणाम !
    आपकी विशेष टिप्पणी को हार्दिक नमन करती हूं.और अभिभूत भी आपने समय निकालकर पढ़ा और विवेचना की, आपका हृदय से आभार व्यक्त करती हूं..

    जवाब देंहटाएं
  9. आपकी लिखी रचना "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" आज बुधवार 21 जुलाई 2021 शाम 5.00 बजे साझा की गई है.... "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं
  10. प्रिय जिज्ञासा जी , इस प्रसंग ने बहुत व्यथित कर दिया |इस मार्मिक प्रसंग में पारिवारिक दुखों की जड़ केवल गृहस्वामी की नशेबाजी की लत है | इसी लत के वशीभूत हो कर उसने अपनी बेटी को बेचने से भी गुरेज नहीं किया | श्रमजीवी वर्ग प्रायः नशे की आदतों का आदी पाया जाता है जिनका खामियाजा इनके परिवार के बच्चे और औरतें भुगतते हैं और खुद ये लोग भी पूरी उम्र नहीं जी पाते |इन्हें मदद करने का एक मात्र तरीका यही है शायद ,--कि इनकी भावी पीढ़ी को जागरूक और शिक्षित होने में मदद की जाए | क्योंकि शिक्षा ही सफलता और खुशहाली की पहली सीढ़ी है और आखिरी भी | बहुत -बहुत साधुवाद और शुभकामनाएं संवेदनशील लेखन के लिए |

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आपका कथन बिल्कुल सत्य और प्रेरक है,परंतु सच कहूँ, रेणु जी, इनको शिक्षित करना भी टेढ़ी खीर है, इस पर भी मेरा एक अनुभव है,आपको ज़रूर पढ़ने को मिलेगा।वैसे प्रयास जारी रहेगा इनको सम्बल करने का,आपका बहुत बहुत आभार।

      हटाएं
  11. बहुत मर्मस्पर्शी अनुभव रहा होगा । इस वर्ग की मानसिकता को बदलना बहुत कठिन है , समाधान के लिए रेणु का सुझाया हुआ ही सही लगता है कि आने वाली पीढ़ी शिक्षित हो ।

    जवाब देंहटाएं
  12. आपकी बात से सहमत हूँ,इस वर्ग की मानसिकता बदलना बहुत कठिन है,परंतु इन्हें शिक्षित करना बहुत ज़रूरी है,तभी इनके जीवन में बदलाव सम्भव हो सकता है।

    जवाब देंहटाएं